rudrask_logo
  • Columns


SHREE RUPANA DHAM(BHEEMSAR)


स्नातक
झुंझुनू गुजरात
+91 9821 608066
researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

शास्त्री रमेश भाई की गिनती आज गुजरात के जाने-माने ज्योतिषाचार्यों में की जाती है। शास्त्री रमेश भाई कुंडली निर्माण, कुंडली विश्लेषण के अलावा वैदिक मंत्रों के माध्यम से पूजा-पाठ, दोष निवारण एवं कथा वाचन आदि के विशेषज्ञ भी माने जाते हैं। शास्त्री रमेश भाई वर्षों से पूजा ज्योतिष कार्यालय के जरिए हजारों लोगों की सेवा करते आ रहे हैं।

शास्त्री रमेश भाई का मानना है कि ज्योतिष वेद का ही अंग है। ज्योतिष-शास्त्र को वेदों का नेत्र कहा जा सकता है। जिस प्रकार मनुष्य समस्त इंद्रियां व अंग होते हुए भी नेत्रों के बिना अधूरा है ठीक उसी प्रकार वैदिक शास्त्र ज्योतिष रूपी नेत्र के बिना अधूरा है। ज्योतिष शास्त्र के द्वारा ग्रहस्थिति का अध्ययन करके भविष्य में होने वाली घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

यही वजह है कि शास्त्री रमेश भाई न सिर्फ ज्योतिष ज्ञान बल्कि वेदों का भी ज्ञान रखते हैं। शास्त्री रमेश भाई ज्योतिष के साथ-साथ एक अच्छे कथा वाचक भी हैं साथ ही एक अच्छे सलाहकार भी।

आज हर व्यक्ति अपनी बीमारी और अपने जीवन की समस्याओं से परेशान है और इससे निजात पाने के लिए हर सम्भव प्रयास करता है। कई लोग फर्जी ज्योतिषियों के चक्कर में पड़ जाते हैं और भाग्य को कोसते नज़र आते हैं, लेकिन शास्त्री रमेश भाई का उद्देश्य लोगों की मदद करना है और यही वजह है कि जो लोग उनके पास अपनी समस्या को लेकर पहुंचते हैं,वो उनकी समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनते हैं, इसके बाद ही वो मंत्रों, रत्नों एवं ज्योतिष के माध्यम से लोगों को उनकी समस्या का निदान बताते हैं।

व्यापार में घाटा, नया व्यापार शुरु करना, नौकरी, शिक्षा, करियर, संतान, गृह शांति आदि जैसी कोई भी समस्या हो शास्त्री रमेश भाई पूजा ज्योतिष कार्यालय के माध्यम से इन सभी समस्याओं का समाधान करते हैं।

SHREE RUPANA DHAM(BHEEMSAR) के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 9821-608067(What'sapp no).