rudrask_logo
  • Columns
  • Columns
Book Now @7,00

अनिल कुमार रथ जी
◙ भविष्य वाणी एस्ट्रो एवं वास्तु रिसर्च सेंटर-जेम्स-स्टोन विशेषज्ञ.
◙ 20 वर्ष
◙ पीएचडी ज्योतिष-वास्तु. (गोल्ड मेडिलिस्ट)
भुवनेश्वर उड़ीसा
◙ +91 9821 608066. 9937 004621.(whats aap no.)
◙ researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

पंडित अनिल कुमार रथ जी ने ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के क्षेत्र में उड़ीसा ही नहीं बल्कि देश भर में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अनिल कुमार रथ जी को ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में करीब 20 वर्षों का अनुभव है। और अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से पंडित अनिल जी उड़ीसा तथा देश के हज़ारो लोगों का मार्गदर्शन करते आ रहे है। इसलिए पंडित अनिल कुमार रथ जी को ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में योगदान के लिए देश में कई बार सम्मानित भी किया जा चुका है।

पंडित अनिल कुमार रथ जी ने ज्योतिष एवं वास्तु की शिक्षा मे शोध कार्य किया, जिसके लिए उन्हे स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया हैं। अनिल कुमार रथ जी मूलतः उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर के रहने वाले है,और वही से अपने भविष्य वाणी एस्ट्रो एवं वास्तु रिसर्च सेंटर नामक कार्यालय से लोगो की सेवा कर रहे हैं। हालांकि आज के समय मे ज्योतिष एवं वास्तु के क्षेत्र में पंडित अनिल कुमार रथ जी की देश भर मे एक अलग पहचान हैं। इसलिए पंडित अनिल कुमार रथ जी लोगो की समस्याओ के समाधान हेतु ज़्यादातर देश भर मे भ्रमण पर रहते हैं।

पंडित अनिल कुमार रथ जी ज्योतिष एवं वास्तु शास्त्र के विशेषज्ञ के साथ-साथ जेम्स-स्टोन की भी बहुत ही अछी जानकारी रखते हैं। पंडित अनिल रथ जी का मानना है की ग्रहों की अंतर्दशा सुधारने के लिये रत्न काफी सहायक सिद्ध होते हैं, परंतु ये सबसे जरूरी है की किसी भी व्यक्ति को रत्न धारण करने से पहले उस रत्न की परख किसी ज्योतिषीय रत्न विशेषज्ञ से अवश्य करवा ले,क्योकि कई बार इसके नकारात्म प्रभाव भी होते हैं। आप पंडित अनिल कुमार रथ जी के कार्यालय से सभी प्रकार के रत्न उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं। इन रत्नों की सबसे खास बात है,कि ये प्रमाणिक होते हैं।

पंडित अनिल जी जन्मकुंडली निर्माण,जन्मकुंडली विश्लेषण,यज्ञ,पूजा-पाठ,साधना,फलित एवं वास्तु ज्योतिष के विशेषज्ञ माने जाते हैं। इतना ही नहीं पंडित अनिल जी काल सर्प दोष,पितृ दोष,शनि की साढ़े साती,वास्तु दोष,शान्ति मंगल दोष,नवग्रह शान्ति, मूल नक्षत्र शान्ति आदि का भी निवारण विभिन्न रत्नों एवं वैदिक कर्मकांडों के माध्यम से करते हैं।

पंडित अनिल कुमार रथ जी का मुख्य उद्देश्य होता है कि जो लोग भी उनके पास आते हैं उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। यही वजह है कि जो लोग भी उनके पास आते हैं लोगों की समस्याओं को बहुत ध्यान से सुनते हैं और उसके बाद उनकी कुंडली आदि का गहन अध्ययन के बाद ही वास्तु- मंत्र, साधना, यज्ञ आदि के माध्यम से उनका उचित मार्गदर्शन करते हैं।

पंडित अनिल कुमार रथ जी का अनुभव और ज्ञान ही है जिससे उनके बताये गए उपाये कभी विफल नहीं होते हैं और यही वजह है कि आज उड़ीसा के अलावा देश भर से लोग इनके पास आते हैं और इनके परामर्श लेकर,इनके उपायों को अमल में लाकर एक खुशहाल जिन्दगी व्तीत कर रहे हैं। तो अगर आपके जीवन में वैवाहिक जीवन,धरेलू समस्या,व्यापार,शिक्षा,करियर, संतान,स्वास्थ्य आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है,तो बिना देरी किये पंडित अनिल कुमार रथ जी से संपर्क करें।





अनिल कुमार रथ जी के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 9937 004621.+91 8595-639695(What'sapp no).