rudrask_logo
  • Columns
  • Columns
Book Now @2,100

निधि अग्रवाल जी
◙ ADVANCE IN VASTU
◙ 09 वर्ष
◙ ज्योतिष( परास्नातक) एवं वास्तु शास्त्र
फ़रीदाबाद हरियाणा
◙ +01 9821 608066. 8595-639695.(what's aap)
◙ researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

आचार्या निधि अग्रवाल जी हरियाणा और दिल्ली एनसीआर की जानी-मानी ज्योतिष और वास्तुविदो में से एक हैं। निधि अग्रवाल जी बहुत ही कम समय में इस क्षेत्र में एक बड़े नाम के रुप में विख्यात हो चुकी हैं। निधि जी वैदिक ज्योतिष,वास्तु उर्जा,ऑरा स्कैनिंग,चक्र हीलिंग एवं अरोमा थैरेपीस की विशेषज्ञ मानी जाती हैं। निधि अग्रवाल जी को इस क्षेत्र में करीब 7 वर्षों का अनुभव है।

आचार्या निधि अग्रवाल जी ने अपने अनुभव और अचुक उपायों के माध्यम से स्वास्थ्य एवं आर्थिक समस्या, शिक्षा, व्यापार, नौकरी, वैवाहिक जीवन, विदेश यात्रा जैसी जटिल समस्याओं को सुलझाकर हजारों चेहरे पर खुशियां लौटाई है।

निधि अग्रवाल जी का मानना है कि सभी ग्रहों का हम सब पर सकारात्मक और नकारात्मक दोनों प्रकार का प्रभाव पड़ता है। यदि ग्रहों का प्रभाव सकारात्मक हो तो हमें उसका बहुत लाभ मिलता है और अगर नकारात्मक हो तो हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अगर समय रहते उपाय कर लिए जायें तो निश्चित रुप से ये नकारात्मक प्रभावों को कम किया जा सकता है, परंतु इसके लिए विधि पूर्वक नियमों का करना एवं उस पर विश्वास होना बहुत आवश्यक होता है।

आचार्या निधि अग्रवाल जी वैदिक ज्योतिष,वास्तु उर्जा,ऑरा स्कैनिंग,चक्र हीलिंग एवं अरोमा थैरेपीस के माध्यम से अब-तक लाखों लोगो की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के साथ- साथ उनका उचित मार्गदर्शन भी कर रही है।

आचार्या निधि अग्रवाल जी का कहना है कि हम अपने जीवन में एक बार घर बनाते हैं, लेकिन घर हमें हर रोज बनाता है। आचार्य जी ने अपने शोध में पाया है कि अगर कोई भी घर या इमारत वास्तु के नियमों के अनुसार नहीं बनाया गया हो उसमे रहने वाले लोगों को हमेशा आर्थिक, पारिवारिक एवं स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ता है,और ये परेशानियां पीढ़ी दर पीढ़ी बनी रहती है, इसलिए ये जरुरी है कि घर वास्तु के अनुसार ही बनाए जाएं।

आचार्या निधि अग्रवाल जी वास्तु दोष निवारण के लिए वैदिक वास्तु उर्जा का इस्तेमाल करती हैं, उनके बताये गए उपाय बहुत कारगर साबित होते हैं। जो कि आज के समय मे काफी उन्नत माने जाते हैं। और इनकी सबसे विशेष बात ये है बिना किसी तोड़-फोड़ के वास्तु दोष का निवारण करती हैं।

अपनी समस्याओं को लेकर हर रोज बड़ी संख्या में लोग आचार्या निधि अग्रवाल जी इनके पास पहुंचते हैं।और इनका मार्गदर्शन पाकर एक खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।तो अगर आपके जीवन में भी किसी भी प्रकार की कोई समस्या है तो आप निधि अग्रवाल जी से संपर्क कर अपनी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।

निधि अग्रवाल जी के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 8595-639695.(What'sapp no).