rudrask_logo
  • Columns
  • Columns
Book Now @2,100

आचार्य उमाशंकर जी
◙ ऋचा वास्तु ज्योतिष रिसर्च सेंटर
◙ 23 वर्ष
◙ ज्योतिष आचार्य
रोहिणी दिल्ली
◙ +91 9821-608066, 8595-639695.(What'sapp no).
◙ researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

आचार्य उमाशंकर जी की गिनती दिल्ली के जाने माने ज्योतिषाचार्यों में की जाती है। आचार्य जी ज्योतिष के क्षेत्र में वर्षों तक शोध एवं अध्ययन किया है और आज भी वो इस क्षेत्र में नया अध्याय जोड़ने का प्रयास करते रहते हैं।

आचार्य उमाशंकर जी पिछले 23 वर्षों से भी ज्यादा समय से अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से हजारों लोगों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं। आचार्य उमाशंकर जी वैदिक कुंडली निर्माण, कुंडली मिलान, कुंडली विश्लेषण के अलावा, वास्तु एवं तंत्र मंत्र के विशेषज्ञ माने जाते हैं।

आचार्य जी की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि उन्होंने वास्तु दोष निवारण के लिए बाराहि माता यंत्र एवं गृह दोष निवारण के लिए प्रतियंग्रा यंत्र का निर्माण किया है, जो काफी प्रभावी एवं कारगर है। इसके अलावा ज्योतिष भविष्यवाणियों में सठीकता, जीवन में घटने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी और उस घटना के समय का सठीक आंकलन आचार्य उमाशंकर जी की मुख्य विशेषता है।

आचार्य उमाशंकर जी की सबसे खास बात ये है कि वो आपकी कुंडली का गहराई से विश्लेषण करते हैं और उसका निष्कर्ष निकालने के बाद ही आपको उपाय बताते हैं।

यही वजह है कि उनके उपाय कभी अचूक सिद्ध नहीं होते हैं। उनके पास पहुंचने वाला कोई भी व्यक्ति अमीर और गरीब नहीं होता। वहां सभी को समान दर्जा दिया जाता है। उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं बल्कि उनके पास आये परेशान लोगों की मदद करना है।

इतना ही नहीं उनके बताये गए उपाय भी इतने आसान और प्रभावी होते हैं कि हर कोई उस उपाय को बहुत आसानी से कर सकता हैं। यही वजह है कि आज दूर-दूर से लोग इनके पास आते हैं और इनके बताये गये उपायों का अनुशरण कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

वैवाहिक जीवन में परेशानी, आर्थिक परेशानी, व्यापार में असफलता, शिक्षा, रोजगार, विदेश यात्रा आदि जैसी कोई भी समस्या हो आचार्य उमाशंकर जी इन सभी समस्याओं का निवारण वास्तु, मंत्र, यंत्र एवं रत्न आदि के माध्यम से करते हैं।

अगर आप भी ऐसी किसी भी समस्या से परेशान हैं तो निःसंकोच रुप से आप आचार्य उमाशंकर जी से संपर्क करें। निश्चित रुप से आपको आपके समस्याओं का समाधान मिलेगा।

आचार्य उमाशंकर जी के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 8595-639695(What'sapp no).