rudrask_logo
  • Columns
  • Columns
  • Columns
  • Columns
  • Columns
  • Columns
  • Columns
Book Now @1,100

डॉ. सिम्मी दुआ जी
◙ एस्ट्रो नेशनल
◙ 16 वर्ष
◙ ज्योतिष अलंकार एवं आचार्या
विकास पुरी दिल्ली
◙ +91 9821-608066, 8595-639695.(What's app no).
◙ researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

ज्योतिषाचार्या डॉ. सिम्मी दुआ जी दिल्ली की एक जानी-मानी ज्योतिषाचार्यों में से एक हैं। डॉ. सिम्मी दुआ जी की सबसे खास बात ये है कि वो अपने ज्योतिषीय ज्ञान के अलावा जनसेवा एवं सामाजित कार्यों के लिए भी जानी जाती हैं।

सिम्मी दुआ जी को ज्योतिष के क्षेत्र में 16 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है और अपने इन 16 वर्षों में उन्होंने हजारों लोगों का मार्गदर्शन किया है। सिम्मी दुआ जी कुंडली निर्माण, कुंडली मिलान, कुंडली विश्लेषण के अलावा वैदिक ज्योतिष, अंकज्योतिष, प्रश्न ज्योतिष एवं वास्तु की विशेषज्ञ मानी जाती है। इसके अलावा सिम्मी दुआ जी हस्तज्योतिष का विशेष ज्ञान रखती है।

ज्योतिषाचार्या डॉ. सिम्मी दुआ जी ने भारतीय विद्या भवन से ज्योतिष अलंकार और ज्योतिषाचार्य की शिक्षा ग्रहण करने के बाद इस क्षेत्र में 5 वर्षों तक कई महत्वपूर्ण विषयों पर गहन शोध किया । इस दौरान उन्होंने ज्योतिष के क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाली पद्धति ‘कृष्णमूर्ति पद्धति’ के क्षेत्र में महारत हासिल की साथ ही वास्तु शास्त्र का भी विशेष ज्ञान प्राप्त किया।

आज डॉ. सिम्मी दुआ जी का किया गया विश्लेषण एवं उनकी भविष्यवाणी बिल्कुल सटीक होती है। इसका कारण है कि वो कुंडली विश्लेषण के लिए ‘कृष्णमूर्ति पद्धति’ का इस्तेमाल करती हैं, साथ ही एक और वजह ये है कि जो भी व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर इनके पास पहुंचता है।

सिम्मी दुआ जी उनकी समस्या को काफी गंभीरता से सुनती हैं और उसके बाद ही उसकी कुंडली का विश्लेषण कर कोई भी उपाय बताती है। ज्योतिषाचार्या सिम्मी दुआ जी ज्यादातर समस्याओं का निवारण मंत्रों के माध्यम से ही करती हैं क्योंकि उनका मानना है कि जो शक्ति हमारे मंत्रों में होती है वो किसी और चीज में नहीं। यही वजह है कि आज केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग अपनी समस्याओं के लेकर इनके पास पहुंचते हैं।

ज्योतिषाचार्या डॉ. सिम्मी दुआ जी की एक और खास बात है कि ये ‘एस्ट्रो नेशनल’ नाम से एक ग्रुप का संचालन करती हैं, जिसके माध्यम से समय-समय पर निशुल्क ज्योतिष परामर्श शिविर का आयोजन किया जाता है।

इसमें देश के कई जाने-माने ज्यतिषाचार्य हिस्सा लेते हैं एवं हजारों लोगों का मार्गदर्शन करते हैं। अगर आपके जीवन में भी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो ज्योतिषाचार्या डॉ. सिम्मी दुआ जी से संपर्क कर सकते हैं।


डॉ. सिम्मी दुआ जी के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 8595-639695.(What'sapp no).