rudrask_logo
  • Columns
  • Columns


गणेश चन्द्र धौलाखंडी जी

◙ 25 वर्ष
◙ परस्नातक
ऋषिकेश उत्तराखंड
◙ +91 9821-608066, 8595-639695.(What'sapp no).
◙ researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

पावन नगरी हरिद्वार के रहने वाले आचार्य गणेश चन्द्र धौलाखंडी जी कुंडली निर्माण, कुंडली विश्लेषण, रत्न ज्योतिष एवं कर्मकांड के अलावा कलर थैरेपी के भी विशेषज्ञ माने जाते हैं। आचार्य जी को इस क्षेत्र में 25 वर्षों से भी ज्यादा का अनुभव है और यही वजह है कि उनकी गणना बिल्कुल सठीक होती है साथ उनके बताये गये उपाय भी हमेशा कारगर सिद्ध होते हैं।

आचार्य गणेश चन्द्र धौलाखंडी जी की एक खास विशेषता है जो उन्हें बाकी ज्योतिषाचार्यों से पृथक बनाती है और वो है ज्योतिष के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधि समस्याओं को दूर करना। आचार्य जी इस क्षेत्र में वर्षों तक शोध किया है और बहुत सारी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को ज्योतिष के माध्यम से सफलता पूर्वक हल किया है।

ज्योतिष के अनुसार सभी ग्रह शरीर के किसी न किसी अंग का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन्हीं ग्रहों के प्रभाव स्वरुप हमें फल प्राप्त होते हैं और स्वास्थ्य का हाल जाना जा सकता है। प्रत्येक ग्रह शरीर के किसी न किसी अंग को प्रभावित अवश्य करता है या उससे संबंधित बिमारी को दर्शाता है। जैसे सूर्य ह्रदय, पेट- पित्त , दायीं आँख, घाव, जलने का घाव, रक्त प्रवाह में बाधा आदि को दिखाता है।

इसी प्रकार बाकी ग्रह भी हमारे शरीर के किसी न किसी अंग को जरुर प्रभावित करते हैं। ऐसे में ज्योतिष के माध्यम से इन समस्याओं को निवारण संभव है, लेकिन इसके लिए जरुरी है कि आपकी कुंडली का निर्माण सही हो, साथ ही उसका सही विश्लेषण होने के बाद ही उसका निवारण हो, जो कि बहुत कम ज्योतिषाचार्य ही कर पाते हैं, लेकिन आचार्य गणेश चन्द्र धौलाखंडी जी इसके विशेषज्ञ माने जाते हैं।

इतना ही नहीं अगर आपकी जिन्दगी में पारिवारिक, आर्थिक, वैवाहिक, संतान, नौकरी, व्यापार आदि से संबंधित भी कोई समस्या है तो उसका निवारण भी आचार्य गणेश चन्द्र धौलाखंडी जी के पास है। यही वजह है कि आज विश्व भर से लोग इनके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं और उनका मार्गदर्शन पाकर एक खुशहाल जीवन जी रहे हैं।


गणेश चन्द्र धौलाखंडी जी के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 8595-639695.(What'sapp no).