परिचय-:
कहते हैं हमारा व्यक्तित्व हमारे चरित्र का आइना होता है। हमारे हाव-भाव, हमारा व्यवहार, हमारा चेहरा, हमारी रेखाएं बहुत कुछ बयां करती हैं, लेकिन इसे हर कोई नहीं समझ सकता। इसके लिए जरुरत होती है, एक विशेष गुण की, ईश्वर की विशेष कृपा की, जो बहुत कम लोगों के पास होता है। ऐसे में एक नाम जहन में आती है और वो नाम है विश्व-विख्यात फेस रीडर एवं भविष्यवक्ता कुमार अश्वनी जी का।
कुमार अश्वनी जी ने अपने अनुभव एवं अपनी सटीक भवियवाणियों से विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। आज इनकी गिनती विश्व के सबसे बड़े भविष्यवक्ता के रुप में की जाती है। अगर हम कुमार अश्वनी जी को आज का नास्त्रेदमस कहें तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। कुमार अश्वीनी जी की एक नहीं, दो नहीं बल्कि अनेकों ऐसे उदाहरण हैं, जिनमें उनकी भविष्यवाणियां 100 फीसदी सही साबित हुई हैं।
कुमार अश्वनी जी की ज्यादातर भविष्यवाणी क्रिकेट एवं राजनीति से जुड़ी हुई हैं।अश्विनी जी ने अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के संबंध में भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि वो दूसरी बार भी राष्ट्रपति बनेंगे। वहीं उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्री बनने की भी भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा उन्होंने पूर्व में हरियाणा में भूपेद्रसिंह हुड्डा के दोबारा सीएम बनने की भी भविष्यवाणी की थी, साथ ही उसी समय महाराष्ट्र में भी कांग्रेस की सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा वर्तमान में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल एवं समाजसेवी अन्ना हजारे समेत अनेकों बड़ी-बड़ी राजनीतिक जगत के हस्तियों की भविष्यवाणी कर चुके हैं।
इन सब के अलावा भारतीय क्रिकेटर विरेंद्र सगवाग, राहुल द्रविड, अनिल कुंबले, हरभन सिंह आदि कई क्रिकेटर्स के प्रदर्शन के संबंध में भी कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं। कुमार अश्वनी जी की इन सभी भविष्यवाणियों की सबसे खास बात ये है कि ये सभी भविष्यवाणिया एकदम सटीक साबित हुई हैं।
कुमार अश्वीनी जी का व्यक्तित्व असाधारण है। उन्हें ईश्वर की विशेष कृपा प्राप्त है, जो उन्हें देखते ही साफ पता चलता है। फेस रीडिंग एवं भविष्यवाणी में उनका कोई मुकाबला नहीं है। इसके अलावा वो किसी भी व्यक्ति के फिंगरप्रिंट या उसके मस्सों को देखकर भी उसके पूरे व्यक्तित्व की व्याख्या कर सकते हैं। उनमे ज्ञान का ऐसा भंडार है कि वो किसी भी मिट्टी या भूमि को देखकर उसके शुभ एवं अशुभ फलों को बता सकते हैं।
अगर आपके जीवन में ऐसी कोई भी परेशानी है और आपको एक सही मार्गदर्शक की तलाश है तो कुमार अश्वीनी जी से बेहतर नाम नहीं हो सकता है।
|