rudrask_logo
  • Columns
  • Columns


अनिल कुमार जी
◙ नक्षत्र एस्ट्रोलॉजी
◙ 15 वर्ष

अहमदाबाद गुजरात
◙ +91 9821-608066, 8595-639695.(What's app no).
◙ researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

भारत के अनुभवी ज्योतिषाचार्यों की सूची में एक नाम है ज्योतिषाचार्य अनिल कुमार जी का। आचार्य अनिल कुमार जी पिछले 15 वर्षों से लगातार हजारों लोगों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं।

आचार्य जी कुंडली निर्माण, कुंडली विश्लेषण, कुंडली मिलान के अलावा हस्त रेखा और अंकज्योतिष के विशेषज्ञ माने जाते हैं। आज नौकरी पेशा एवं छात्रों के अलावा बड़े-बड़े उद्यमी एवं राजनीति से जुड़े लोग अपनी समस्याओं को लेकर आचार्य अनिल कुमार जी के पास आते हैं।

आचार्य अनिल कुमार जी ने रसायन विज्ञान में स्नातक करने के बाद पुणे विश्वविद्यालय से मार्केटिंग में एमबीए किया। आचार्य जी कई बहुराष्ट्रीय कंपनियों के वरिष्ठ पदों पर भी रहें, लेकिन उनका मन उस काम नहीं लगा। इसका एक ही कारण था कि आचार्य जी को बचपन से ही ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष में विशेष रुचि थी और वो शुरु से ही इसके बारे में पढ़ते रहते थे।

बाद में उन्होंने अपनी इस रुचि को अपना लक्ष्य बनाया और उन्होंने महाराष्ट्र ज्योतिष परिषद, पुणे से ज्योतिष का ज्ञान अर्जित किया और इसके बाद वो इस क्षेत्र में लोगों की सेवा करने में जुट गये।

आचार्य अनिल कुमार जी की भविष्यवाणी हमेशा सटीक होती है क्योंकि वो भविष्यवाणी करने के लिए वैज्ञानिक और एक सटीक प्रणाली का उपयोग करते हैं और वो है कृष्णमूर्ति पद्धति (केपी सिस्टम)।

आचार्य जी के जीवन का एक ही सूत्र है- कड़ी मेहनत और अच्छी किस्मत = भाग्य। आचार्य अनिल कुमार जी शिरडी साई बाबा के बहुत बड़े भक्त हैं और वो पिछले जन्म एवं इस जन्म के कर्मों के सिद्धांत में विश्वास रखते हैं। यही वजह है कि जो लोग अपनी परेशानियों के लेकर इनके पास पहुंचते आचार्य जी न सिर्फ उनकी परेशानियों को हल करते हैं बल्कि उन्हें सही कर्मों के लिए प्रेरित भी करते हैं।

आचार्य अनिल कुमार जी व्यवसाय, वित्त, विवाह, स्वास्थ्य, संपदा मामलों, प्रतियोगिता, शिक्षा, विदेश यात्रा आदि के विभिन्न पहलुओं पर सही परामर्श और मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।

अनिल कुमार जी के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 8595-639695.(What'sapp no).