rudrask_logo
  • Columns
  • Columns
  • Columns
  • Columns


सोनिया मोदगिल जी
◙ श्री सिद्धिविनायक ज्योतिष रिसर्च सेंटर(मां सरस्वती दरबार शरणम्)
◙ 15 वर्ष
◙ ज्योतिष आचार्य
लुधियाना पंजाब
◙ +91 9821-608066, 8595-639695.(What's app no).
◙ researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

आचार्य एमपी शर्मा एवं सोनिया मोदगिल जी एक ऐसे दंपत्ति हैं जिन्होंने ज्योतिष के क्षेत्र में अपने ज्ञान और अनुभव से केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। ये दोनों अपनी संस्था श्री सिद्धिविनायक रिसर्च सेंटर एवं मां सरस्वती शरणम के माध्यम से हजारों लोगों का मार्गदर्शन करते आ रहे हैं।

आचार्य एमपी शर्मा जी को ज्योतिष का ज्ञान अपने पूर्वजों से मिला। उनके दादा परदादा सभी ज्योतिष के माध्यम से लोगों की सेवा किया करते थे अब आचार्य एमपी शर्मा जी अपने पूरे परिवार के साथ इसी काम को आगे बढ़ा रहे हैं। पिछले 70 से भी ज्यादा वर्षों से ये काम पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही है।

आचार्य एमपी शर्मा एवं सोनिया मोदगिल जी श्री सिद्धिविनायक रिसर्च सेंटर एवं मां सरस्वती शरणम के माध्यम से वैदिक ज्योतिष, हस्त रेखा, अंकज्योतिष के अलावा वास्तु ज्योतिष, तंत्र-मंत्र, धार्मिक कर्मकाण्ड आदि जैसी सेवाएं भी प्रदान करते हैं।

आचार्य एमपी शर्मा एवं सोनिया मोदगिल जी ने प्रेम में असफलता, प्रेम विवाह, विवाह में रुकावट, वैवाहिक जीवन में अशांति, तलाक संबंधि संमस्या, संतान से संबंधित समस्या, आर्थिक समस्या, शिक्षा, व्यापार, नौकरी, विदेश यात्रा जैसी जटिल समस्याओं को तो सुलझाया ही है साथ ही उन्होंने कालसर्प दोष, मांगलिक दोष आदि का निवारण कर हजारों चेहरे पर खुशियां लौटाई है।

इनका हमेशा ये उद्देश्य होता है कि जो लोग भी अपनी समस्या को लेकर उनके पास पहुंचे उनकी समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो। इनके लिए कोई बड़ा और छोटा नहीं हैं।

यही वजह है कि इनके बताये गए उपाय बिल्कुल आसान और कारगर होते हैं, ताकि हर कोई इसे बहुत आसानी से कर सके। इनके बताये गए उपायों में गौ सेवा, गरीबों को खाना खिलाना, कपड़े दान करना आदि शामिल हैं, जिसे हर कोई बहुत ही आसानी से कर सकता है।

अगर आपकी जिन्दगी में भी किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है तो आप श्री सिद्धिविनायक रिसर्च सेंटर एवं मां सरस्वती शरणम संस्था से संपर्क कर सकते हैं। आप फोन या इंटरनेट के माध्यम से भी अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं।

सोनिया मोदगिल जी के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 8595-639695.(What'sapp no).