rudrask_logo
  • Columns
  • Columns


डॉ. दीपक अत्री जी
◙ विजय श्री रत्न एवं ज्योतिष केन्द्र
◙ 10 वर्ष
◙ पीएचडी (ज्योतिष शास्त्र)
हरिद्धार उत्तराखंड
◙ +91 9821-608066, 8595-639695.(What's app no).
◙ researchastroindia@gmail.com
परिचय-:

डॉ. दीपक अत्री जी भारत के सबसे अनुभवी ज्योतिषाचार्यों में से एक हैं। आज डॉ. दीपक अपने विजयश्री रत्न एंड ज्योतिष केंद्र के माध्यम से केवल भारत ही नहीं बल्कि भर के लोगों को वैदिक संस्कृति से अवगत कराकर उनका मार्गदर्शन कर रहे हैं। उनके इस संस्थान का एक ही उद्देश्य है कि जो लोग पाश्चात्य संस्कृति के चकाचौंध में अपनी संपन्न संस्कृति को भूल चुके हैं, उन्हें ये बताना कि हमारी संस्कृति पूर्णतः विज्ञान पर आधारित है।

आज डॉ. दीपक के मार्गदर्शन में बहुत से ज्योतिषाचार्य काम करते हैं और विजयश्री रत्न एंड ज्योतिष केंद्र के माध्यम से वो हजारों लोगों का मार्गदर्शन कर रहे हैं। डॉ. दीपक अत्री जी वास्तु से संबंधित सलाहकार के अलावा रत्न ज्योतिष, हस्त ज्योतिष, कुंडली निर्माण, कुंडली मिलान, कुंडली विश्लेषण के विशेषज्ञ माने जाते हैं। इन सब के अलावा वो सभी प्रकार के पूजा-पाठ संपन्न कराते हैं, काल सर्प दोष निवारण पूजा, पितृ दोष निवारण पूजा, मांगलिक दोष निवारण पूजा आदि।

डॉ. दीपक की सबसे खास बात ये है कि जो भी अपनी समस्या को लेकर इनके पास आता है तो उनकी पहली कोशिश ये होती है कि सबसे पहले तो उसकी समस्या का समाधान सुनिश्चित हो, साथ ही वो कम खर्चिला भी हो, ताकि कोई भी उस उपाय को बेहद आसानी से कर सके। डॉ. दीपक विभिन्न रत्नों, रुद्राक्ष, मंत्र, हवन, पूजा-पाठ, आदि के माध्यम से समस्याओं का समाधान करते हैं।

ग्रहों से संबंधित समस्याओं के निवारण के लिए रत्न काफी कारगर होते हैं, लेकिन इसके लिए ये बहुत जरुरी होता है कि रत्न सही हो, वरना कई बार इसके नकारात्म प्रभाव भी होते हैं। इसलिए ये जरुरी होता है कि आप किसी विशेषज्ञ की सलाह से ही रत्न धारण करें और ऐसे डॉ दीपक एक उचित नाम हैं।

आप विजयश्री रत्न एंड ज्योतिष संस्थान से सभी प्रकार के रत्न उचित मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं। इन रत्नों की सबसे खास बात ये होती है कि उन्हें कुशल कारीगर अपने हाथों से तरासते हैं और ये प्रमाणिक भी होते हैं।

डॉ. दीपक वास्तु के माध्यम से भी विभिन्न प्रकार के समस्याओं का समाधान करते हैं। वास्तु शास्त्र एक ऐसा विज्ञान है, जिसके माध्यम से हम प्रकृति के पांच तत्वों एवं अपने बीच एक परस्पर तालमेल बिठाकर एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

अगर आपके जीवन में वैवाहिक जीवन, धरेलू समस्या, व्यापार, शिक्षा, करियर, संतान, स्वास्थ्य आदि से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या है, तो आप डॉ. दीपक अत्री जी से संपर्क कर सकते हैं और उनके बताये उपायों को अपने जीवन में अपनाकर एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं।

डॉ. दीपक अत्री जी के आगामी कार्यक्रम:
आप सोमवार से शनिवार 10:00AM से 18:00PM के बीच अपनी समस्याओं के निदान हेतु एवं व्यक्तिगत रूप से मिलने के लिए संपर्क कर सकते हैं। संपर्क सूत्र-:+91 9821-608066, 8595-639695.(What'sapp no).