परिचय-:
ज्योतिष एवं वास्तु विशेषज्ञ डॅा0 दीपक मीनेष जी ,जो की विगत 13 वर्षो से भी ज्यादा समय से अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से कोटा तथा देश विदेश के हज़ारो लोगों का मार्गदर्शन करते आ रहे है।
दीपक जी बिना कुंडली के भी जातक की प्रश्न कुंडली अंक विद्या तथा मुखाकृति के माध्यम से समस्या का समाधान करने में निपुण है।
दीपक जी का मानना है हमारा भविष्य हमारे ही कर्मो का फल है और प्रत्येक कर्म का बीज विचार है अतः विचारो के बदलते ही कर्म बदल जाते है और कर्मो के बदलते ही भाग्य बदल जाता है। अतः हमारे विचारो को सकारात्मक रूप देने में रंग,धातु,रत्न,मंत्र,यन्त्र विशेष कारगर है। क्योंकि हमारा शरीर रंगो और तरंगो (vibrations) का बना है।
अतः दीपक जी मंहगे उपाय न बताकर नाम के बदलाव,रंगो,जड़ी बूटियो,धातु,मंत्रो के और रसोई की छोटी छोटी चीज़ों के प्रयोग से जीवन मैं सकारत्मक बदलाव लाते है।
क्योंकि दीपक जी का मानना है, की ज्योतिष शास्त्र ऋषि मुनीयो द्वारा रचित है जिनका उद्देश्य किसी एक तबके की उन्नति न होकर संपूर्ण मानव जाति के भविष्य को संवारना था।
आचार्य जी का अनुभव और ज्ञान ही है जिससे उनके बताये गए उपाये कभी विफल नहीं होते हैं और यही वजह है कि आज देश भर से लोग इनके पास आते हैं और इनके परामर्श लेकर, इनके उपायों को अमल में लाकर एक खुशहाल जिन्दगी व्तीत कर रहे हैं।
अगर आपके जीवन में भी ऐसी कोई भी समस्या है तो बिना देरी किये आचार्य जी से संपर्क करें।
|